कच्चा सा एक मकां कहीं आबादियों से दूर
छोटा सा एक हुजरा फराज़े मकान पर
सब्ज़े से झांकती हुई खपरैल वाली छत
दीवारे चोब पर कोई मौसम की सब्ज़ बेल
उतारी हुई पहाड़ पर बरसात की वो रात
कमरे में लालटेन की हल्की सी रोशनी
वादी में घूमता हुआ एक चश्म -ए -शरीर
खिड़की को चूमता हुआ बारिश का जलतरंग
साँसों में गूंजता हुआ एक अनकही का भेद
-परवीन शाकिर
5 टिप्पणियां:
heaven present on earth
shandar!
hndi padhne lagungii is tarah to mai!
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन दिल और दिमाग लगाओ भले बन जाओ - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
गज़ब!
शानदार।।।
बहुत उम्दा
एक टिप्पणी भेजें