www.hamarivani.com

रविवार, 23 अगस्त 2020

क्षमा

 क्षमा 

क्षमा क्षमा प्रियवर

आत्मीय, वंदनीय क्षमा ! 

हर दुर्बलता वश हुए पाप पर 

हर झूठ, हर द्वंद, हर कलाप पर 

हर युद्ध, हर वध, हर प्रपंच छल पर 

हर दीनता, हर विवश हल पर 


क्षमा करना हे आत्मीय मुझको 

कि जन्म मानव का मिला है 

दानव कर्म भी करने होंगे 

पाप और पुण्य से आगे 

मुझको  कुछ कर भरने होंगे 


कच्ची मिट्टी का घट हूँ 

ईश्वर की कमज़ोर कृति हूँ 

भारी मन से क्षमा दिवस पर

प्रिये! तुम्हारे समक्ष नति हूँ 


क्षमा दान दे कर के मुझको 

तुम भी अपने कर्म सजा लो 

एक तनिक सी भिक्षा देकर 

तुम अमरों का लोक ही पा लो 

           डॉ सेहबा जाफ़री🙏🙏🙏🙏 (उत्तम क्षमा)

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

जन्मदिन मुबारक कान्हां

 



नंदनबन में बारिश है  और कान्हां हमसे रूठे हैं  

इश्क़ रुतों में, मुश्क़ हवा में, हम ही टूटे टूटे हैं

 

शबनम, गुंचे, भंवरे, खुश्बू, हल्दी मेहंदी और लाली

क्या बतलाऊं तुम जो नहीं तो मुझसे क्या क्या छूटे है

 

गैया, गुंजा, गलियां, गोकुल सबको मिला है इश्क़ तेरा

मैं तो हूं तक़दीर से राधा, मेरे क़िस्मत फूटे हैं

 

पूरा गोकुल लिये खड़ा है तेरी शिकायत की अर्ज़ी

ख़फ़गी के आलम में यशोदा धान फ़सल को कूटे है

 

बात ज़ुबां पर आ जाती तो क्या ही अच्छा था

ऐसी बेमतलब ख़ामोशी, जान जिस्म से छूटे है

 

तुम तो एक मुरलिया थामें निकल पड़े बस्ती बन में

तुम क्या जानो इसकी ताने किसका क्या क्या लूटे है

लोरी