www.hamarivani.com

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

जन्मदिन मुबारक कान्हां

 



नंदनबन में बारिश है  और कान्हां हमसे रूठे हैं  

इश्क़ रुतों में, मुश्क़ हवा में, हम ही टूटे टूटे हैं

 

शबनम, गुंचे, भंवरे, खुश्बू, हल्दी मेहंदी और लाली

क्या बतलाऊं तुम जो नहीं तो मुझसे क्या क्या छूटे है

 

गैया, गुंजा, गलियां, गोकुल सबको मिला है इश्क़ तेरा

मैं तो हूं तक़दीर से राधा, मेरे क़िस्मत फूटे हैं

 

पूरा गोकुल लिये खड़ा है तेरी शिकायत की अर्ज़ी

ख़फ़गी के आलम में यशोदा धान फ़सल को कूटे है

 

बात ज़ुबां पर आ जाती तो क्या ही अच्छा था

ऐसी बेमतलब ख़ामोशी, जान जिस्म से छूटे है

 

तुम तो एक मुरलिया थामें निकल पड़े बस्ती बन में

तुम क्या जानो इसकी ताने किसका क्या क्या लूटे है

लोरी


7 टिप्‍पणियां:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ आपको।

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

सुन्दर।

yashoda Agrawal ने कहा…

आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज गुरुवार 13 अगस्त 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

sehba jafri ने कहा…

Ap sabhi ko dhnywad

dr.sunil k. "Zafar " ने कहा…

क्या बात हैं।

शबनम, गुंचे, भंवरे, खुश्बू, हल्दी मेहंदी और लाली

क्या बतलाऊं तुम जो नहीं तो मुझसे क्या क्या छूटे है

बेहतरीन।

shabd shalaka ने कहा…

shukriya

shabd shalaka ने कहा…

shukriya