मोहब्बत जब लहू बन कर
रगों में सरसराये तो
कोई भूला हुआ चेहरा
अचानक याद आये तो
क़दम मुश्किल से उठते हों
इरादा डगमगाए तो
कोई मद्धम से लहजे में
तुम्हे वापिस बुलाये तो
ठहर जाना, समझ लेना
कि अब वापिस पलटने का
अमल आग़ाज़ होता है
कभी तन्हाइयों का दर्द
आँखों में समाये तो
कोई लम्हा गुज़िश्ता चाहतों का
जब सताये तो
किसी की याद में रोना
तुम्हे भी खूब आये तो
अगर तुमसे तुम्हारा दिल
किसी दिन रूठ जाये तो
ठहर जाना, समझ लेना
कि अब वापिस पलटने का
अमल आग़ाज़ होता है
कभी अनहोनियों का डर
परिंदों को उड़ाये तो
हवा जब पेड़ से एक ज़र्द सा पत्ता गिराए तो
ठहर जाना, समझ लेना कि
अब वापिस पलटने का अमल आगाज़ होता है
-अनजान
प्रस्तुति : लोरी अली
6 टिप्पणियां:
काफी उम्दा रचना....बधाई...
नयी रचना
"एक नज़रिया"
आपको नव वर्ष की ढेरो-ढेरो शुभकामनाएँ...!!
आभार
shukria rahul..
Very nice dear sweet heart
बहुत सुन्दर व् सार्थक अभिव्यक्ति .नव वर्ष २०१४ की हार्दिक शुभकामनाएं
बहुत खूब .. वापस लौटने का एहसास रखना जरूरी है ...
कभी तन्हाइयों का दर्द
आँखों में समाये तो
कोई लम्हा गुज़िश्ता चाहतों का
जब सताये तो
lillah! dil hai ti dhadakne ka bahaanaa koi dhudhe
patthr ki tarah behis o bejaan sa kyu hai...
एक टिप्पणी भेजें