घोंसला नन्हा है
बच्चों के लिए दाने लाने हैं
सब चुग लें यही एक चिंता है
बच्चों के लिए दाने लाने हैं
सब चुग लें यही एक चिंता है
घोंसला नन्हा है
सब आराम से रहें
जाड़े धूप और
सर्द गर्म की आँख मिचौली से
रहें महफूज़
इसी से मेहनत करनी है
घोंसला नन्हा है
सब खुश हैं
निरोगी हैं
स्वस्थ्य हैं
सुन्दर हैं
जी हाँ!!!!
घोंसला नन्हा है
पर हौंसला नहीं
- सहबा जाफरी
सर्द गर्म की आँख मिचौली से
रहें महफूज़
इसी से मेहनत करनी है
घोंसला नन्हा है
सब खुश हैं
निरोगी हैं
स्वस्थ्य हैं
सुन्दर हैं
जी हाँ!!!!
घोंसला नन्हा है
पर हौंसला नहीं
- सहबा जाफरी
9 टिप्पणियां:
hiii Asslamualekum...mothers day par aakhir mom ki photo daal hai di.....mom dad rock...you shock
m missing my MOM......kal subhe morning mai suuran insa Allah mummy ki god mai jaakar dekhunga.....
khan sahab!!
waliykum assalam ji!!!!
aap aaye,shukriya!!!
कभी तो बिना टिप्पणी किये भी मान लिया जाये कि मैं टिप्पणी कर चुका हूं :)
@घोंसला नन्हा है पर हौंसला नहीं
- इस हौसले को नमन!
लो जी!!! ख़ास आपकी टिप्पणियों की ही बाट जोही जाती है यहाँ तो!!!
शुक्रिया जी!!!
माँ तुझे सलाम.
thnx sir ji!
एक टिप्पणी भेजें